मेरी कलम

मेरी कलम कभी-कभी
हठ करती है सच लिखने का
पर मैं अक्सर उसे
फुसला लेता हूँ
‘नीले’ की जगह चुपके से
‘काली’ दवात भर देता हूँ
--
क्या पता मैं उससे या खुद से ही
छल करता हूँ
वह सच को ‘सच’ ही लिखती है
और मैं..
सच पढ़ने से भी डरता हूँ
--
फिर सहसा एक विचार आता है कि
उसकी जिह्वा ही बदल दूँ
या कि लोभ दूँ चमकीले ढक्कन का
और उसकी
‘सच लिखने की आदत’ को ही ढक दूँ
--
लेकिन क्या चमकीले ढक्कन से
कलम की अच्छाई बदलेगी ?
अन्यथा कलम बदलने से
क्या सच्चाई बदलेगी ?
 

       


तारीख: 24.12.2017                                    अशोक कुमार 'मतेथूवाला'









नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है