करके बदनाम हमें नाम दिए जाते हैं

करके बदनाम हमें नाम दिए जाते हैं-२
ऐसा था वैसा था तमाम कहे जाते हैं,
करके बदनाम हमें नाम दिए जाते हैं...    

बड़ी सिद्दत से तेरी चाह राखी थी हमने-२
चाहतो को मेरी नीलाम किये जाते हैं,
करके बदनाम हमें नाम दिए जाते हैं...

तेरा सजदा किया था मैंने ख़ुदा से पहले-२
मेरी वफ़ा का वो इनाम दिए जाते हैं
करके बदनाम हमें नाम दिए जाते हैं...

अब वो कहते हैं, के तुम न रहे पहले से-२
खुद बदल के, हमे इलज़ाम दिए जाते हैं,
करके बदनाम हमें नाम दिए जाते हैं...

तेरी सुध में हमे दुनिया का कोई होश नहीं -२
शाम को सुबह, और सुबह को शाम कहे जाते हैं,
करके बदनाम  हमें नाम दिए जाते हैं...

जीत पे तेरी हमने सारी ज़िन्दगी हारी-२
अब वो हमीं को ही नाकाम कहे जाते हैं,
करके बदनाम हमे नाम दिए जाते हैं...
ऐसा था वैसा था तमाम कहे जाते हैं,
करके बदनाम हमे नाम दिए जाते हैं...


तारीख: 10.06.2017                                    विजय यादव









नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है