वो गले तक प्रेम में डूबे लोग थे
किंतु उनके हिस्से में न था घूंट भर प्रेम
जब वो मरे, पंचनामा लगातार कहता रहा वो हृदयाघात से मरे थे।
सिवाए उनके कभी कोई न जान सका वो प्रेम की प्यास से मरे थे।
साहित्य मंजरी - sahityamanjari.com