जिन्दगी क्या है

सूना तो था 
जिन्दगी वेबजह सताती है 
दर्द के आँसू रूलाती है 

--
जानता तो हूँ 
जिन्दगी एक परीक्षा है 
हर बार चुनाव चाहती है 

--
पर समझा आज है 
जिन्दगी क्या है ?

--
कई बार फिसलना है 
पर हर बार संभलना है
जिन्दगी एक बेबसी है 
टूट कर बिखरना
और बिखर कर सँवरना है 

--
पर समझा आज है
जिन्दगी क्या है ?

--
नियति की सुन्दर तस्वीर नहीं 
कोशिश और मेहनत का परिणाम है 

--
पर समझा आज है 
जिन्दगी क्या है ?

--
हर जड़ता, हर पाप, 
हर क्रोध का हिसाब होगा 
धैर्य ही सही चुनाव होगा

--
पर समझा आज है 
जिन्दगी क्या है ?


तारीख: 07.07.2017                                    आरती




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है