मैं अभी खामोश हूँ 

सर झुकाए हू खड़ा
मैं खुद पे गढ़ता दोष हूँ 
मैं अभी खामोश हूँ 
 
शांत लहरों में दबा
मैं समुद्र का आक्रोश हूँ 
मैं अभी खामोश हूँ 
 
मंद हवा में बह रहा
मैं तूफ़ान का सन्देश हूँ 
मैं अभी खामोश हूँ 
 
रण से पहले दिए गया
मैं गीता का उपदेश हूँ 
मैं अभी खामोश हूँ 


तारीख: 16.07.2017                                    देवेन्द्र गर्ग




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है