संकल्प

हूँ ना किसी काम का
मैं ये कैसे मान लूँ
क्यों उमंगों को मैं अपनी
मायूसियों के संग बाँध दूँ


जब तलक है फलक पर
चाँद और रौशन सितारे
मैं उठूँगा जोश से,मैं जगूँगा होश से
कौन कहता है कि ये....


तृण-धूल है न,काम के
मैं कहता हूँ उन्हें बात करें ज़रा ध्यान से
सौ बार गिरकर भी तुझे
मैं उठूँगा ललकारते 


ये चुनौती है कठिन
नाकामियों को मात दे
मैं उठूँगा फिर एक बार 
ये मेरा 'संकल्प' है 'खुद से'
                       


तारीख: 16.07.2017                                    सबा रशीद सिद्द़ीकी़




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है