दूसरों को खुशी दो तो आपकी ख़ुशी अपने आप आजायेगी,
यही है आपके जीवन का सबसे बड़ा दान ।
अपनी प्रिय वस्तु को दूसरों के सुख के लिए छोड़ दो,
तो होगा शाश्वत सुख का अनुभव तुम्हें।
दान के प्रकार अनेक हैं,
जैसे अन्नदान, औषध दान, अभय दान और ज्ञान दान,
कुछ देते हैं धन का सुख,
कुछ देते हैं मन का सुख,
राजनीति का भी एक अलग प्रकार है
नेता अपने वोट पाने के लिए देते हैं कुछ दान,
जो है दिखावटी दान।
चोर लुटेरे भी देते हैं दान,
अमीरों से छीन कर बांटते फिरते हैं गरीबों में।
क्यों करते हैं दान ? क्या मोक्ष के उद्देश्य से ?
या फिर बदले में सुख पाने के लिए।
छीनने से खोते हैं, देने से कुछ पाते हैं,
दान का अर्थ है देना, बदले में बिन मांगे सबकुछ पाना।
अगर जन्म जन्मान्तर माने तो,
पिछले जन्म के दिये दान का अच्छा फल इस जनम में मिलेगा।
सबसे उत्तम है ज्ञान दान।।