मैं एक नारी हूँ

मैं अबला नहीं, 
असहाय नहीं,
ना ही बेचारी हूँ।
मैं गर्व से कहती हूँ,
मैं एक नारी हूँ।।

जन्म से ही मुझे
असमानताओं का समाज दिखा।
फिर भी हर परिस्थिति में
संघर्षों में चलना सीखा।
विषम हुए हालात 
पर ना हालात की मारी हूँ।
मैं गर्व से कहती हूँ,
मैं एक नारी हूँ।।

कभी सोच लूँ अपने बारे में
तो समझ लेते खुदगर्जी वो।
मैं बात करूँ आत्मनिर्भरता की
तब थोप देंगे अपनी मर्जी को।
करती नहीं विद्रोह क्योंकि
सभ्य, शिष्ट, संस्कारी हूँ।
मैं गर्व से कहती हूँ,
मैं एक नारी हूँ।।

चूड़ी, पायल, घूँघट, साड़ी कभी
तो कभी दायरों में बाँध दिया।
नौ माह जिसे गर्भ में रखा
उसे भी ना मेरा नाम दिया।
मौन हो करूँ स्वीकार सभी
मगर ना समझो मैं हारी हूँ।
मैं गर्व से कहती हूँ,
मैं एक नारी हूँ।।

क्योंकि मैं अबला नहीं, 
असहाय नहीं,
ना ही बेचारी हूँ।
मैं गर्व से कहती हूँ,
मैं एक नारी हूँ।।


तारीख: 05.02.2024                                    सोनल ओमर




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है