तेरा मेरा मिलना

तेरा मेरा मिलना यूं था ना इत्तेफाक
ईश्वर ने दिया था प्यार भरा प्रतीक।
वो तेरी मोहब्बत और कितना कुछ
प्यार स्नेह और त्याग और बहुत कुछ
तेरा मेरा मिलना यूं था ना इत्तेफाक।।
वो अनकही बातें और मुलाकातें
वो कुछ खट्टी मीठी यादें और फरियादे
जाने कितना कुछ , और तेरा प्यार
देता मुझे अपनापन और रूप साकार।
तेरा मेरा मिलना यूं था ना इत्तेफाक
ईश्वर ने दिया था प्यार भरा प्रतीक।
 


तारीख: 20.02.2024                                    रेखा पारंगी




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है