मैं तुम्हे खोना नही चाहता


मैं तुम्हें पाना नही चाहता

मैं प्रेम में तुम्हें राजगद्दी
नही समझता

मैं तुम्हें जीना चाहता हूँ

प्रेम में मैं तुम्हें, मीरा सा
बनकर दिखाना चाहता हूँ

मैं तुम्हे खोना नही चाहता

मैं प्रेम में तुम्हे, छुपाकर
सहेज कर रखना चाहता हूँ

मैं ये सब करना चाहता हूँ

कृष्ण सा बनकर निस्वार्थ
तुम्हे प्रेम करना चाहता हूँ


तारीख: 24.02.2024                                    कran mishरा




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है