क्या वह प्यार करता है

हाँ .... वह बहुत प्यार करता है ...

घर बार छोड़, जब उसके बिखरे घर को समेटती है,
अपने गुरूर को जब उसकी "मै" को परोसती है,

अपनी हंसी दबा कर, जब उसके आसुओं में बहती है,
अपने आँसू पीकर, जब उसकी हंसी से चहकती है !

क्या वह प्यार करता है .......???


तारीख: 23.06.2017                                    रेखा राज सिंह




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है