मोहब्बत होने को है

रात से फिर सहर होने को है
डूब जा नशे में यादें सोने को है

इश्क करने का ये सिला हुआ
चेहरे का तब्बसुम रोने को हो।

चश्मों को मेरे प्यालें इनायत हो
अश्क इस जहाँ को भिगोने को है।

तबीयत अभी भी शायद भरी नही
तभी फिर से मोहब्बत होने को है।

"बेचैन" की संगत ना करो तुम
मुअय्यन जिदंगी पहले ही खोने को है।


तारीख: 16.06.2017                                    रामकृष्ण शर्मा बेचैन




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है