तुम कब सुनते हो!

तुमसे रूठने पर 
जब भी 
सुनती हूँ तो 
सिर्फ दिल की 
सुनती हूँ।

वो भी तब
जब वो तुम्हारी 
खूबसूरत 
यादों में होता है,
तब नही
जब वो 
उदास होता है 
तुम्हारी किसी 
बात से।

दिल जब तुम्हारे प्यार में 
पड़ा था, 
तब क्या उदास हुआ था?!


तारीख: 20.02.2024                                    भावना कुकरेती






रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है