तुमसे रूठने पर जब भी सुनती हूँ तो सिर्फ दिल की सुनती हूँ।
वो भी तब जब वो तुम्हारी खूबसूरत यादों में होता है, तब नही जब वो उदास होता है तुम्हारी किसी बात से।
दिल जब तुम्हारे प्यार में पड़ा था, तब क्या उदास हुआ था?!
साहित्य मंजरी - sahityamanjari.com