बडी मुश्किल हालत है

 

बडी मुश्किल हालत है, बताएँ कैसे
तुम यहाँ हो नही, हम वहाँ आयें कैसे

दर्द ही है दर्द है, तुझसे इश्क का सिला
बढता जाएगा , अब ये सिलसिला

दूर निकल आये अब लौट कर जाएँ कैसे
तुम यहाँ हो नही, हम वहाँ आयें कैसे

करता ही गया वो, शिकवा गिला
मुझे बचाव ना, कोई मौका मिला

तेरी अदालत में, तेरा गुनाह बतायें कैसे
तुम यहाँ हो नही, हम वहाँ आयें कैसे


तारीख: 15.06.2017                                    रामकृष्ण शर्मा बेचैन




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है