मरहम की जरूरत है

जख्म-ए-दिल को मरहम की जरूरत है। 
मौला मुझे तेरे थोड़े करम की जरुरत है। 

ख़त्म क्यों नही कर देता मुझे कातिल मेरा,
कब तक तड़पायेगा मुझे, रहम की जरुरत है। 

तोड़ दे ख्वाब सारे, खोल दे अब तो आँखें मेरी,
अब न खुशफहमी, न कोई बहम की जरुरत है।  

किसी की सुनता नहीं, भरने से भरता नहीं,
किसी को ऐसे किसी जख्म की जरुरत है ?

हँस कर चल देता है हर बार मुझे छोड़ कर,
उसको भी तो थोड़ी शर्म की जरुरत है।


तारीख: 15.06.2017                                    अर्पित गुप्ता 




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है