मुझसे सब एक एक करके किनारा चले गये !
यानि की मुझको करके सब बेसहारा चले गये !!
कुछ ने तो ये कहा कि आयेंगे जाते हुए मगर ;
कुछ तो बस दूर से ही करके इशारा चले गये !!
वो जो हमको चले गये करके तन्हा,अकेला सा
सच ये है कत्ल भी वो करके हमारा चले गये ।।
हम दुआँ दें कि बद्दुआ दें कि रोये हंसे या फिर ,
हमको तो आँखों का वो करके सितारा चले गये ।।