टोना कौन सा किया तौबा
प्यार में तेरे पड़ गया तौबा ।
*****
दी जो तूने सजा मुझको ऐसी
रिहा होने से कर रहा तौबा ।
*****
आँखों में डूब जाना चाहता
क्या खूब है तेरा नशा तौबा ।
*****
घायल हूँ तेरी ही अदाओं का
नजर से तीर न चला तौबा ।
*****
इश्क़ जो तुझसे क्या किया
दर्द से न अब फासला तौबा ।
*****
एक यही आरज़ू ए जुस्तजू है
तेरी बाहों में आये कज़ा तौबा ।
******
आ भी जाओ खाब बन कर
यूँ न रातों को सता तौबा ।
*****
कैसे लगाए दिल वो मुझसे
मिजाज उनका है जुदा तौबा ।
*****
तस्वीर एक तेरी बनाने को रिशु
तोड़ता रोज आइना तौबा ।