एक मजदूर

हाँ मैं एक मजदूर हूँ
तकलीफ़ों से भरपूर हूँ

चुनाव तो अभी है नहीं
हर सहूलियत से दूर हूँ

औकात कुछ भी नहीं
इसलिए तो मजबूर हूँ ।

उनकी रोजी-रोटी के लिए
न्यूज चैनलों पे मशहूर हूँ ।

सच कहा है आपने अजय
हुकुमतों के लिए फ़ितूर हूँ ।
 

 


तारीख: 11.03.2024                                    अजय प्रसाद




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है