हाँ मैं एक मजदूर हूँ तकलीफ़ों से भरपूर हूँ
चुनाव तो अभी है नहीं हर सहूलियत से दूर हूँ
औकात कुछ भी नहीं इसलिए तो मजबूर हूँ ।
उनकी रोजी-रोटी के लिए न्यूज चैनलों पे मशहूर हूँ ।
सच कहा है आपने अजय हुकुमतों के लिए फ़ितूर हूँ ।
साहित्य मंजरी - sahityamanjari.com