सृष्टि की सबसे सुंदर रचना

सृष्टि की सबसे सुंदर रचना,

तुम ही तो हो मांँ।           

तुम ही तो हो सृष्टि की,

सबसे सुंदर रचयिता।।

हर रिश्ते को तुमने ही दिया है जन्म,

जन्म देने वाली तुम ही तो हो मांँ।।

तुम केवल शब्दों में मांँ हो लेकिन,

तुम केवल मांँ नहीं, मेरा सारा जहांँ हो।

दुख तो छू भी नहीं सकते हमको,

हर दुख का शमन करने वाली तुम शमा हो।।

कितनी ममता भर लेती हो अपने मन में,

मेरे मन मंदिर में बस गई तुम वह प्रतिमा हो।

सारे जहांँ की खुशियां मांग लेती हो रब से हमारे लिए,

मेरे लिए तो रब के बाद रब, तुम ही तो हो मां ।।


तारीख: 15.07.2025                                    निधी खत्री




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है