पगडंडी मेरे प्यार की

प्यार एक शब्द भर होता ,
तो पोंछ देता उसे
अपने जीवन के कागज से।
प्यार होता अगर कोई पत्ता,
झरा देता उसे,
अपने मन की क्यारी से।
प्यार होता जो एक गीत,
भूल चुका होता में उसे,
कभी गुनगुनाकर।

मगर सच तो ये है कि
प्यार तुम हो,
ओर तुम्हे,
ना अपने जीवन से पोंछ सकता हूं,
ना झरा सकता हूं,
मन की क्यारी से,
ना भूल सकता हूं,
बस एक बार गुनगुनाकर

क्योंकि ओर मेरे विश्वास
प्यार तुम मेरे लिए हो साक्षात
सदा आसपास
बनकर एक प्यार।।


तारीख: 16.10.2019                                    सुरेश कुमार शर्मा




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है