तासीर

 

नींद क्यों रात भर ठहर के आती है
शायद अब भी मुझे वो ढूढ़ता होगा

आँखे उसके सपने क्यों बुन लेती है
उसकी बातों मे अब भी रेशम होगा

बेसब्री वक़्त बे-वक़्त रोक लेती है
वो मेरे बारे में अक्सर सोचता होगा

तन्हाई में रहना अब अच्छा लगता है
मेरी तस्वीरों से वो बाते करता होगा


तारीख: 16.11.2019                                    राजेश कुट्टन




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है