ज़ख्म कोई ज़िन्दगी भर

जिस परिंदे के परों में होंसला रहता है
ठोकरों में फिर उसी के आसमा रहता है

हर घडी बनते बिगड़ते हैं जहाँ में रिश्ते
ज़िन्दगी भर कौन किसका आशना रहता है

इस कदर दुश्वार क्यों यह ज़िन्दगी लगती है
ओढ़कर हर शख्स खुद ही कफ्न सा रहता है

ज़िन्दगी भर ढूंढता ही रह गया  मैं उसको
कौन है वो शख्स जो मुझमे छिपा रहता है

सोचकर ये ही दवा कोई नहीं ली मैंने
ज़ख्म कोई ज़िन्दगी भर कब हरा रहता है


तारीख: 17.06.2017                                    राजेंद्र कुमार गर्ग




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है