खूबसूरत यूँ आपके इशारे न होते,
अगर आप दिल से हमारे न होते.
मिल जाते मुझे पहले ही आप तो,
राते इतनी तन्हा हम गुजारे न होते.
नही आती तितलियाँ फूलों पर कभी,
फिजाओं में अगर ऐसे नजारे न होते.
चमक लेकर आपसे बिखेरते हैं रातों में,
वरना आकाश में इतने चाँद सितारे न होते.
उडान से थक जाता है वो परिदां भी,
नदियों के बनाये अगर किनारे न होते.
नहीं चल पाते हम इन कंटीली राहों पर,
इस तरह मोहब्बतों के आपके सहारे न होतें.