कुछ तो अच्छे काम कर दूँ मरने से पहले
वसीयत किसी नाम कर दूँ मरने से पहले ।
जीवन बीमा,ज़मा-पूँजी,बैंक-बैलेंस,पेंशन
सब का इन्तज़ाम कर दूँ मरने से पहले ।
बँगला-गाड़ी और न बच्चों की जिम्मेदारी
बीवी को ये आराम कर दूँ मरने से पहले ।
कोई गिले,शिकवे न मलाल रहे दोस्तों को
यादगार उनकी शाम कर दूँ मरने से पहले ।
जो सताते हैं मजलूमों को दिन रात बहुत
जीना उनका हराम कर दूँ मरने से पहले ।