इंसानों से क्या गुनाह हुए
क्यों शहर के शहर तबाह हुए
कौम नस्ल मजहब के नाम
लाखों मासूम जिबाह हुए
देखो कैसी वबा है फैली
जब जब लोग खुदा हुए
अमेरिका, पेरिस, फ्रांस, ईरान
सब के सब हवा हुए
फिजां मे कैसी गंद है फैली
ये कैसे वायरस रवां हुए
न अब तक कोई तोड़ मिला है
हर रंग दवा के दफा हुए
कोई दफन मे शरीक नही है
क्यों अजीज अपने खफा हुए
दोष खुदा को देने वालों
खुद अपने ही करतब सजा हुए