कहते हो सब कुछ तुम्हारा मगर

कहते हो सब कुछ तुम्हारा मगर
तुम ही न मिल सके तो 'सब कुछ' का क्या फ़ायदा,

पास रहकर भी तुम पास होते नहीं
ऐसी कुर्बत से लें अब हम क्या ज़ायज़ा,

तुम से शुरू तुम पर ही हो ख़तम सब
एकतरफ़ा निसबत का है ये क्या क़ायदा,

खोये रहते हो कौन सी दुनियादारी में तुम
छोड़ दुनिया को हम से कभी करो कोई वायदा

कहते हो सब कुछ तुम्हारा है मगर
तुम ही न मिल सके तो 'सब कुछ' का क्या फ़ायदा,
 


तारीख: 18.07.2017                                    विभा नरसिम्हन




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है