पूछता है भारत

'पूछता है भारत' कब तक करोगे तिज़ारत
मुद्दे के नाम पे टुच्चे  बहस  और  सियासत ।
गले फाड़ कर जो ब्रेकिंग न्यूज़ हो दिखाते
क्या ऐसे ही करोगे तुम सच की हिफाज़त।


तारीख: 11.02.2024                                    अजय प्रसाद




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है