ए मौला! ऐसी कर दे रहमत की बरसात

ए मेरे मौला! कुछ ऐसे तेरी रहमतों की हम पर बरसात कर,
कोई ना रहे रोटी, कपड़े और मकान बिना ऐसी करामात कर।

नफरतों का साया ना हो दिल ओ दिमाग पर तेरी दुनिया में,
समझे इंसान को इंसान दुनिया वाले, ऐसी सबकी औकात कर।

माँ बाप का साया सिर पर रहे, मिलता सबको उनका प्यार रहे,
खुशियों से भरा हो बचपन सभी का, ए मौला कुछ ऐसी बात कर।

चाहत ही चाहत हो चारों तरफ, इंसानियत ही इकलौता धर्म हो,
खुशियों से महके हर घर आँगन, बस इतनी सी सौगात कर।

सुलक्षणा कर रही अरदास तुझसे, ए मौला! मत उसे निराश कर,
जीवन सफल हो जाएगा उसका, बस उससे एक मुलाकात कर।


तारीख: 03.07.2017                                    डॉ सुलक्षणा




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है