पत्थर होगा वो जिसे प्यार ना हो

हुस्न हो और आप गिरफ्तार ना हों
पत्थर होगा वो जिसे प्यार ना हो

आंखें उसकी नुकीली नश्तर सी हैं
मौत आ जाये ग़र ख़बरदार ना हों

तबीयत तो हमारी दुरुस्त है यारों
पूछों उनसे कोई तरफदार ना हों

इकरार मुहब्बत का तो हम कल कर दें
बेवफ़ाई का कहीं वो जानकार ना हों

बातें अकीदत की हमें भी आती हैं
कहीं क़यामत का उनको इन्तिज़ार ना हो

हम तो बेच के निकले हैं कारोबार सारा
कहीं ऐसा न हो कि ज़ालिम तैयार ना हो


तारीख: 19.06.2017                                    आयुष राय






रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है