हमारी वफा

वे हमारी वफा आजमाने लगे।
अक्ल ऐसी जरा तो ठिकाने लगे।।

खामुशी तब रहेगी यहाँ पर मियाँ,
शोर गुल आज से दूर जाने लगे।

आपसे मुद्दतों बाद हैं सामने,
जो समय छोड़ आए सुहाने लगे।

गाँव में लालची लोग हैं हर जगह,
वे हमारी कमी ही गिनाने लगे।

पेड़ की छाँव में बैठकर यूं लगा,
पात के आज ज्यों शामियाने लगे।
 


तारीख: 28.02.2024                                    अविनाश ब्यौहार




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है