हज़ारों दर्दो-ग़म के दरम्यां हम थे

Gazal Shayari Sahitya Manjari hindi ki website

हज़ारों दर्दो-ग़म के दरम्यां हम थे
जहाँ में अब कहाँ हैं कल कहाँ हम थे।

तग़ाफ़ुल कीजिये पर सोच लो इतना
तुम्हारी ज़िन्दगी की दास्ताँ हम थे।

तुम्हारी बदज़ुबानी चुभ रही लेकिन
तुम्हारे होठ पर  सीरी  जुबां  हम थे।

ये तख़्तों ताज दुनियाँ में भला कब तक
मुहब्बत ज़ीस्त है सोचो कहाँ हम थे।

मुहब्बत खो गई है नफ़रतों की भीड़ में
वो  बढ़ते भाई चारे   का  गुमाँ  हम थे।

कहीं नफ़रत कहीं उल्फ़त कही धोखा
कहीं जलते हुए  घर बेजुबां  हम थे।

कुचल डाला है जिसको वक्त ने यारो
ज़मीं हैं आज लेकिन आसमां हम थे
 


तारीख: 04.01.2024                                    आकिब जावेद




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है