बुलाती है तो जाने का भई
मगर उसे अपनाने का नई ।
भले बला की हो खूबसूरत
पर दिल में बसाने का नई ।
लाख करें इज़्हारे इश्क़ वो
यार ज्यादा इतराने का नई ।
हुस्न जब कभी मेहरबाँ हो
इश्क़ में जाँ गंवाने का नई ।
आशिक़ी में मजनूँ के जैसा
खुद को यूँ मिटाने का नई ।
अजय अब चुप हो जा तू
बेवजह यूँ चिल्लाने का नई