शर्त अब ये लगाकर देखते है
एक दूजे को भुलाकर देखते है ।
*****
हमारा दिल तुम्हारे नाम ही है
भरम ये भी मिटाकर देखते है ।
*****
बेशक पूरी न हो कोशिश मिरी ये
सिक्का खोटा चलाकर देखते है ।
*****
अय्याशों से भरे अपने शहर में
इज्जत अपनी बचाकर देखते है ।
*****
कहा मुझसे नही मैं ख्वाब उनका
ख्वाब उनके चुराकर देखते है ।
*****
सभी को हो मुकम्मल खुशियाँ
शहर ऐसा बसाकर देखते है ।
*****
सितारों ने सजाया चाँद को है
तुझे हम ही सजाकर देखते है ।
*****
तन्हाईयाँ उन्हें जो है सताती
रिशु का गीत गाकर देखते है ।