एक्स गर्लफ्रेंड

क्या! तेरी कोई एक्स  गर्लफ्रेंड नहीं है
यानी  तू अभी आशिक़ी में ट्रेंड नहीं है।
लैला-मजनू वाला इश्क़ है आउटडेटेड
इसलिए तू  किसी का बॉयफ्रेंड नहीं है ।
अभी भी अटका है सिगरेट के साए में
तूने किया कोई रेव पार्टी अटेन्ड नहीं है ।
क्यों कोई स्मार्ट लड़की तुझे भाव देगी
रसूख अमीर बाप पे भी तू डिपेंड नहीं है।
कैसा इमेज बना रक्खा तुने ऑफ़िस में
बॉस ने तुझे किया कभी सस्पेंड नहीं है ।
कुछ नहीं  हो सकता है अजय तुम्हारा
सच्चाइयों से करता कभी प्रिटेंड नहीं है।


तारीख: 07.02.2024                                    अजय प्रसाद




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है