जो अब नींद नहीं इन आँखों में

Night Sky

Image source

जो अब नींद नहीं इन आँखों में ,
की अब सो ना पायेंगे ...

छिपकर चलेंगे जुगनुओ से मिलने ,
और तारों को जगायेंगे ...

झींगुरों के शोर से ,
ओस की बूंदों संग लड़ जायेंगे ..

रात को यूँ हीं तकते तकते ,
सहर होने तक सो जाएंगे 


तारीख: 04.06.2017                                    अंकित मिश्रा




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है