
मेरी छोटी बहन
मेरी छोटी बहन उम्र में भले ही मुझसे छोटी है,
पर छोटी होकर भी वह मुझसे समझ में कुछ-कुछ मोटी है।
उलझन में पड़ जाती हूँ जब!
सुलझा देती है हर उलझन मेरी—
हर उलझन की वही ज्ञान-ज्योति है।
सुख-दुख आते हैं जीवन में,
आते हैं और चले जाते हैं;
मेरे हर सुख-दुख की वही तो साथी होती है।
कितने ही कीमती जवाहरात मिले हैं,
मुझको मेरे जीवन में -
मेरे जीवन का वह भी सबसे कीमती मोती है।
किस्मत से पाई है मैंने
मेरी छोटी बहन मेरे जीवन में—
ऐसी बहन कहाँ हर किसी की किस्मत में होती है।
कितनी भी दूर हो वह मुझसे,
पर दिल के बहुत ही पास है;
मेरी हर साँस की वह भी धड़कन होती है।
हर जन्म में चाहिए मुझको,
मेरी यही बहन मेरे जीवन में—
मेरी मेरे प्रभु से बस यही विनती होती है।