यादें

कभी कभी मेरे दिल में
एक ख्याल आता है

कि घड़ी अगर मेरे
इशारो पे चलती होती तो
मैं उस पल को रोक लेता

दुनिया चाहे कितनी
भी आगे बढ़ जाती
मैं उस पल मे ही रहता

फिर सोचता हूँ
कि अगर वो पल
वहीँ थम जाता
तो मैं जीता कैसे

क्योंकि जीने के लिए
केवल हवा और पानी ही नही
यादें भी जरूरी होती हैं


तारीख: 14.06.2017                                    पीयूष गुप्ता




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है