प्यार मुझसे जता रहा है कोई
मुझको मुझसे मिला रहा है कोई ।
*****
अंधेरों को डरा रहा है कोई
दूर दीपक जला रहा है कोई ।
*****
मोहब्बत से मुझपे बरस कर तो
प्यास दिल की बुझा रहा है कोई ।
*****
दिल में बेचैनी सी है ही जायज़
आज नज़रे चुरा रहा है कोई ।
*****
नाम तेरे है ये शायरी मेरी
बात तो सच बता रहा है कोई ।